दूसरा वनडे: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 109 रनों का लक्ष्य, शमी ने लिए तीन विकेट
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर केवल 108 रन ही बना सकी। कीवी टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स सबसे ज्यादा 36 रन बनाने में कामयाब रहे। दूसरी तरफ भारत की ओर से मोहम्मद शमी तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइये न्यूजीलैंड टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पावरप्ले में ऐसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ कीवी टीम पावरप्ले में कभी भी खुलकर नहीं खेल सकी और पूरे समय दबाव में नजर आई। शुरुआती 10 ओवर में ही टीम ने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। 11वें ओवर में ही कप्तान टॉम लैथम (1) के रूप में पांचवां विकेट भी गिर गया। शुरुआती पांचों बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक छूने में नाकाम रहे, जिनमें फिल एलन (0), डेवोन कॉनवे (7), हेनरी निकल्स (2) और डेरिल मिचेल (1) शामिल रहे।
कीवी टीम के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड वनडे में 10 ओवर के पावरप्ले के दौरान सबसे कम स्कोर (15) बनाने वाली सातवीं टीम बन गई है। वैसे वनडे में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप (9-9) से श्रीलंका (2012), भारत (2017) और पाकिस्तान (2018) के नाम दर्ज है।
कीवी टीम से फिलिप्स ने किया संघर्ष, ब्रेसवेल-सेंटनर के साथ निभाई अहम साझेदारी
कीवी बल्लेबाजों में ग्लेन फिलिप्स ही अकेले ऐसे दिखाई दिए, जिन्होंने कुछ देर तक संघर्ष किया। उन्होंने 69.23 की स्ट्राइक से 52 गेंदों में 36 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने पांच चौके भी जमाए। फिलिप्स ने छठे विकेट के लिए माइकल ब्रेसवेल के साथ मिलकर 41 रन जोड़े। इसके बाद सातवें विकेट के लिए उन्होंने मिचेल सेंटनर के साथ 47 रनों की साझेदारी की। 26 वर्षीय फिलिप्स 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,360 रन बना चुके हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
पिछले मुकाबले की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए इस बार भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज शमी ने छह ओवर में केवल 18 रन खर्च करते हुए तीन कीवी बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उनकी इकॉनमी केवल 3.00 की रही। अन्य गेंदबाजों में हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के खाते में एक-एक विकेट आया।
न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ वनडे में तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर
न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ये तीसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पूर्व कीवी टीम भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में 79 (विशाखापट्टनम वनडे, अक्टूबर 2016) और 103 (चेन्नई वनडे, दिसंबर, 2010) रनों पर ऑल आउट हो चुकी है। न्यूजीलैंड का वनडे में सबसे कम स्कोर 64 रनों का है, जो उसने अप्रैल, 1986 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में बनाया था।
मोहम्मद शमी ने मनोज प्रभाकर को पछाड़ा
इस मुकाबले में तीन विकेट लेने के साथ ही शमी (159) भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में 10वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर (157 विकेट, 130 मैच) को पीछे छोड़ दिया। भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट पूर्व लेग स्पिन अनिल कुंबले ने लिए हैं। उनके नाम 269 मैचों में 4.29 की इकॉनमी रेट से 334 विकेट दर्ज हैं।