Page Loader
भारत बनाम न्यूजीलैंड: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच बुधवार को खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@imVkohli)

भारत बनाम न्यूजीलैंड: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े

Jan 17, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बुधवार को एक-दूसरे से टकराएंगी। श्रीलंका के खिलाफ पिछली दोनों सीरीज (टी-20 और वनडे) जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के हौंसले बुलंद हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड भी पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर पहली बार वनडे सीरीज हराकर आ रही है। इस लिहाज से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

भारत

भारत की संभावित एकादश

पिछली वनडे सीरीज में विराट कोहली और शुभमन गिल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। एक बार फिर टीम को इनसे उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक हर सीरीज के साथ निखरते जा रहे हैं। कीवियों के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर खेलते हुए दिख सकते हैं। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की संभावित एकादश

भारत दौरे पर कीवी टीम के साथ अनुभवी केन विलियमसन और टिम साउथी नहीं होंगे। टीम को जरूर इनकी कमी खलेगी। बल्लेबाजी में फिन एलन, डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम टीम की ताकत हैं। माइकल ब्रेसवेल इस समय शानदार लय हैं और गेंद व बल्ले से कमाल कर रहे हैं। संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन, डग ब्रेसवेल।

हेड-टू-हेड

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में कुल 113 बार भिड़ंत हुई है। मेजबान टीम ने इनमें से 55 मैचों में जीत दर्ज की है और कीवियों ने 50 मुकाबले जीते हैं। आठ मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 35 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से भारत ने 26 और मेहमानों ने आठ मैच जीते, इस दौरान एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

कोहली ने पिछले छह मैचों में 128.93 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं। गिल ने पिछले सात मैचों में 102.53 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं। लैथम और कॉनवे ने पिछले 10 मैचों में क्रमशः 327 और 343 रन बनाए हैं। सिराज ने पिछले सात मैचों में 4.58 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं। उमरान ने इतने ही मैचों में 12 विकेट लिए। तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन ने पिछले नौ मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: टॉम लैथम। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, डेवोन कॉनवे। ऑलराउंडर्स: वाशिंगटन सुंदर, माइकल ब्रेसवेल (उपकप्तान)। गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला 18 जनवरी (बुधवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।