भारत बनाम नीदरलैंड: विराट कोहली ने 9 साल बाद लिया विकेट, देखिए उनके गेंदबाजी के आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 45वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया। नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने स्कॉट एडवर्ड्स (17) का विकेट चटकाया। विराट ने स्कॉट को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। विराट ने वनडे में 9 साल बाद विकेट लिया है। यह विश्व कप में उनका पहला विकेट है। इसके अलावा उन्होंने मुकाबले में 56 गेंदों पर 51 रन की पारी भी खेली।
विराट कोहली के वनडे विकेट
विराट ने वनडे में अब तक 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने 16 सिंतबर, 2011 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एलिस्टेयर कुक (50) का विकट चटकाया था। 20 अक्टूबर, 2011 में उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ ही क्रेग किस्वेटर (36) को पवेलियन की राह दिखााई थी। इसके बाद 5 दिसंबर, 2013 को विराट ने क्विंटन डिकॉक (135) का और 31 जनवरी, 2014 को ब्रेंडन मैकुलम (23) का विकेट अपने नाम किया था।
टूर्नामेंट में विराट का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में विराट का शानदार प्रदर्शन जारी है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 85 रन की पारी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ वह 55 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के खिलाफ वह सिर्फ 16 रन ही बना सके थे। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 103*, न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ उनका खाता नहीं खुला था। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 88 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101* रन बनाए थे।