भारत बनाम नेपाल: रविंद्र जडेजा एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले सक्रिय भारतीय गेंदबाज बने
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के 5वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की।
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने 10 ओवर में 4 की इकॉनमी से 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
इसके साथ ही वह एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने भीम शर्की (7), कप्तान रोहित पौडेल (5) और कुशल मल्ला (2) के विकेट चटकाए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जडेजा एशिया कप के वनडे प्रारूप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने और इरफान पठान ने 22-22 विकेट लिए हैं। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 17, कपिल देव ने 15, रविचंद्रन अश्विन-अनिल कुंबले में 14-14 विकेट लिए।
प्रदर्शन
वनडे में जडेजा का प्रदर्शन
8 फरवरी, 2009 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले जडेजा ने अब तक 179 वनडे की 172 पारियों में 197 विकेट चटकाए हैं।
इसके अलावा 122 पारियों में उन्होंने 32.58 की औसत और 84.67 की स्ट्राइक रेट से 2,574 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन है। इसके अलावा इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/36 विकेट है।
प्रदर्शन
जडेजा का टेस्ट और टी-20 में प्रदर्शन
जडेजा ने 67 टेस्ट में 36.41 की औसत और 57.04 की स्ट्राइक रेट से 2,804 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 अर्धशतक और 3 शतक भी लगाए हैं।
उन्होंने 128 टेस्ट पारियों में 24.07 की औसत और 2.42 की इकॉनमी से 275 विकेट झटके हैं।
जडेजा ने 64 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 34 पारियों में 24.05 की औसत और 124.52 की स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए हैं।
उन्होंने टी-20 की 62 पारियों में 51 विकेट भी चटकाए हैं।