एशिया कप 2023: बारिश के चलते रुका मुकाबला, भारत के खिलाफ नेपाल ने बनाए 178/6 रन
भारतीय क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल टीम ने 37.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बना लिए हैं। इस बीच मूसलाधार बारिश के चलते मुकाबले को रोकना पड़ा है। मैच के दौरान कई बार हल्की बारिश आई, लेकिन इससे मुकाबले में ज्यादा खलल नहीं पड़ा।
नेपाल की शुरुआत रही शानदार
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की शुरुआत शानदार रही। 3 जीवनदान मिलने के बाद टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 65 रन बनाए दिए। 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर कुशल भुरटेल 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 77 के स्कोर पर भीम शर्की (7) को रविंद्र जडेजा ने बोल्ड किया। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित पौडेल (5) आउट हुए। उनके बाद कुशल मल्ला ने 2, आसिफ शेख ने 58 और गुलसन झा ने 23 रन बनाए।