Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: तिलक वर्मा ने जड़ा अपना तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए आंकड़े
तिलक वर्मा ने खेली मैज जिताऊ अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड: तिलक वर्मा ने जड़ा अपना तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Jan 25, 2025
10:42 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शनिवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (72*) जड़ा। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 39 गेंदों में पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम पूरे समय मैच में बनी रही और आखिरी में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही तिलक की पारी और साझेदारी?

भारत को 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा (12) के रूप में पहला झटका लग गया था। उसके बाद तिलक बल्लेबाजी के लिए आए। हालांकि, दूसरे छोर पर उन्हें साथ नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और आखिर में टीम को मैच भी जिता दिया। वह 55 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे।

करियर

कैसा रहा है तिलक का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?

तिलक ने 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। अब तक उन्होंने 22 मैचों की 21 पारियों में 58.33 की औसत और 155.55 की स्ट्राइक रेट से 700 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक के अलावा 2 शतक भी लगाए हैं। उनके दोनों शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही आए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 120 रन का रहा है। वह 2 विकेट भी चटका चुके हैं।