भारत बनाम इंग्लैंड: एक-दूसरे के सामने ऐसे रहे हैं दोनों टीमों के आंकड़े
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 12 मार्च से शुरू हो जाएगी।
शुक्रवार को अहमदाबाद में होने वाले पहले मैच में विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
दूसरी तरफ टेस्ट की हार को भूलकर इंग्लैंड की टीम पलटवार करना चाहेगी। बता दें सीमित प्रारूप में इंग्लिश टीम इयोन मोर्गन की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएगी।
दोनों टीमों के अब तक के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
आमने-सामने
बराबरी पर रहे हैं अब तक इंग्लैंड और भारत
अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 14 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से दोनों देशों ने सात-सात मैच जीते हैं।
इंग्लैंड ने भारतीय जमीं पर कुल छह टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में उन्हें जीत जबकि तीन में ही हार मिली है।
वहीं भारत ने इंग्लैंड की जमीं पर कुल छह मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ दो में भारतीय टीम को जीत और चार में हार मिली है।
टीम स्कोर
सर्वाधिक और न्यूनतम टीम स्कोर
दोनों देशों के बीच सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकॉर्ड भारत (218) के नाम है, जो उन्होंने 2007 टी-20 विश्व कप में बनाया था।
उसी मैच में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 200 रन बनाए थे, जो कि इंग्लिश टीम का भारत के खिलाफ सर्वोच्च टीम स्कोर है।
वहीं भारत का इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम टीम स्कोर 120/9 है जबकि इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर 80 है।
बल्लेबाज
ये हैं पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोनों देशों के बीच सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली (346 रन, 12 पारी) हैं।
उनके बाद इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन है, जिन्होंने 314 रन बनाए हैं। वहीं दोनों देशों के बीच सर्वाधिक छक्के भी मोर्गन (17) ने ही लगाए हैं।
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, सुरेश रैना और एलेक्स हेल्स इस सूची में अन्य बल्लेबाज हैं, जिन्होंने क्रमशः 296, 292 और 245 रन अपने नाम किए हैं।
गेंदबाज
ये हैं पांच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
दोनों देशों के बीच सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने छह मैचों में 7.37 के इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए हैं।
उनके बाद हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने सिर्फ तीन मैचों में आठ विकेट झटके हैं।
इस सूची में अन्य गेंदबाज जेड डर्नबैक, स्टीवन फिन और टिम ब्रेसनेन है।
डर्नबैक ने भारत के खिलाफ टी-20 में सात जबकि फिन और ब्रेसनेन ने छह-छह विकेट लिए हैं।