भारत में पिछले छह टेस्ट में जीत नहीं सकी है इंग्लैंड, जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी के लिए तैयार है। अपने पिछले दौरे में इंग्लैंड को भारत में 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में कप्तान जो रूट हर हाल में इतिहास बदलना चाहेंगे। दूसरी तरफ विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम अपने वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेगी। आइए दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कुल मुकाबलों में इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 122 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 47 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ भारतीय टीम सिर्फ 26 मैच ही जीत सकी है। इनके अलावा दोनों देशों के बीच 49 मैच ड्रॉ रहे हैं। हालांकि, भारत ने अपने घर पर 60 में से 19 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने भारत में केवल 13 जीत हासिल की है।
पिछले दशक से भारत का अपने घर पर जबरदस्त रिकॉर्ड
इंग्लैंड एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने पिछले दशक (2010-20) में भारत को उसके घर पर सीरीज में शिकस्त दी है। एलेस्टर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2012-13 में भारत पर 2-1 से जीत दर्ज की थी। उसके बाद से भारत ने अपने घर पर लगातार 12 सीरीज जीती हैं। इंग्लैंड से हारने के बाद से भारत ने 27 टेस्ट जीते हैं और केवल एक में हार, जबकि पांच टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
कोहली और रूट हैं सर्वाधिक रन बनाने वाले वर्तमान बल्लेबाज
भारत के लिए कप्तान विराट कोहली वर्तमान क्रिकेटरों में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अब तक उन्होंने 19 मैचों में 49.06 की औसत से 1,570 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड की ओर से वर्तमान क्रिकेटरों जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 16 टेस्ट में 56.84 की औसत से 1,421 रन बना लिए हैं।
भारत में पिछले छह टेस्ट में जीत नहीं पाया है इंग्लैंड
इंग्लैंड ने भारत में अब तक केवल चार टेस्ट सीरीज जीती है। वहीं इंग्लिश टीम भारतीय जमीं पर अपने पिछले छह मैच में जीत दर्ज नहीं कर सका है। बता दें इंग्लैंड ने भारत में आखिरी टेस्ट 2012-13 में ईडन गार्डन में जीता था।
गेंदबाजी में एंडरसन का रहा है जलवा
गेंदबाजी में भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट (56) लेने वाले वर्तमान खिलाड़ी हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। बता दें एंडरसन टेस्ट में भारत के खिलाफ 100 से अधिक विकेट (110 विकेट, 25.98 औसत) लेने वाले एकमात्र इंग्लिश तेज गेंदबाज हैं।