भारत बनाम इंग्लैंड, पहला वनडे: शुभमन गिल शतक से चूके, अक्षर पटेल ने भी लगाया अर्धशतक
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के शुभमन गिल ने शानदार पारी (87) खेली। वह अपने वनडे के 7वें शतक से चूक गए।
वहीं, उनके साथी बल्लेबाज अक्षर पटेल ने भी अर्धशतक (52) लगाया।
इनकी पारियों की मदद से भारत ने पहले वनडे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की।
आइए इनकी पारियों और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
जोरदार रही गिल की पारी
भारत ने जब 19 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब गिल क्रीज पर आए।
भारतीय उपकप्तान ने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और मौके मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए।
नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 96 गेंदों पर 87 रन बनाकर आउट हुए।
उन्होंने श्रेयस अय्यर (59) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 94 रन भी जोड़े।
आंकड़े
शानदार चल रहा है गिल का वनडे करियर
गिल ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज साल 2019 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
उन्होंने अब तक 48 मैचों की इतनी ही पारियों में लगभग 60 की औसत के साथ 2,415 रन बनाए हैं।
उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।
गिल वनडे प्रारूप में दोहरा शतक लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 में हैदराबाद वनडे में 149 गेंदों पर 208 रन की पारी खेली थी।
अक्षर
अक्षर पटेल ने अपना तीसरा अर्धशतक लगाया
अक्षर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया।
अपनी पारी में उन्होंने और गिल ने 108 रन जोड़े।
लेग ब्रेक गेंदबाज आदिल राशिद ने उनकी पारी का अंत किया।
अक्षर ने अब तक 61 मैचों की 40 पारियों में 20.67 की औसत और 94.80 की स्ट्राइक रेट से 620 रन बनाए। इस बीच 64 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए।
लेखा-जोखा
भारतीय टीम ने इस तरह से दर्ज की टीम
पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी करने वाली इंग्लिश टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।
मध्यक्रम में कप्तान जोस बटलर (52) और युवा जैकब बेथेल (51) ने अर्धशतक लगाए और टीम ने सभी विकेट खोकर 248 रन बनाए।
जवाब में भारत से यशस्वी जायसवाल (15) और कप्तान रोहित शर्मा (2) सस्ते में सिमट गए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर (59), पटेल (52) और गिल (87) ने टीम को 38.4 ओवर में जीत दिलाई।