भारत बनाम इंग्लैंड: सरफराज खान ने अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में जड़ा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सरफराज खान ने गुरुवार को राजकोट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट की पारी में बेहतरीन पारी खेलते हुए अर्धशतक (62) जड़ा। वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौटे। सरफराज ने गेंदबाजों पर हावी होकर खेलने की रणनीति अपनाई और उसमें सफल भी हुए। इसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय भी बने हैं। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही सरफराज की पारी और साझेदारी?
भारतीय टीम को 237 रन पर कप्तान रोहित शर्मा (131) के रूप में चौथा झटका लगा था। उसके बाद सरफराज बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। इसके बाद उन्हें एक मंझे हुए बल्लेबाज की तरह अपनी पारी को आगे बढ़ाया और कमजोर गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजा। वह 66 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ 5वें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी निभाई।
सरफराज ने जड़ा डेब्यू टेस्ट दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
सरफराज के नाम इस अर्धशतकीय पारी के साथ एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हो गई। उन्होंने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मामले में उन्होंने हार्दिक पांड्या की बराबरी की है, जिन्होंने 2017 में अपने डेब्यू टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 48 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। इस मामले में युवराज सिंह (42 गेंद) पहले पायदान पर हैं।
कैसा रहा है सरफराज का प्रथम श्रेणी करियर?
घरेलू क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले सरफराज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 46 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 70 की औसत से 3,974 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 14 शतक और 12 अर्धशतक आए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 301 रन रहा है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2014-15 में बंगाल के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।