
भारत बनाम इंग्लैंड: रविंद्र जडेजा दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को हैदराबाद में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में 28 रन से शिकस्त मिली।
सीरीज का पहला टेस्ट गंवाने के बाद अब भारतीय दल से एक और बुरी खबर सामने आई है।
दरअसल, भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। वह पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं जडेजा- रिपोर्ट
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, जडेजा सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वह भारतीय टीम के साथ दूसरे टेस्ट के लिए विशाखापटनम जाएंगे या फिर बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिपोर्ट करेंगे।
बता दें कि सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापटनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
रिपोर्ट
सोमवार की शाम तक आएगी जडेजा के स्कैन की रिपोर्ट
ऐसी उम्मीद है कि जडेजा की स्कैन की रिपोर्ट सोमवार (29 जनवरी) की शाम तक आ सकती है।
क्रिकबज ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, 'जडेजा की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है। इसलिए अगर वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें तीसरे टेस्ट तक फिट हो जाना चाहिए।'
सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। ऐसे में जडेजा के पास टीम में वापसी करने का पर्याप्त समय होगा।
इंजरी
रन दौड़ने के दौरान चोटिल हुए थे जडेजा
हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन जडेजा अपनी दूसरी पारी के दौरान रन आउट हुए थे।
आउट होने के बाद जब जडेजा पवेलियन लौट रहे थे तो वह परेशानी में नजर आ रहे थे। वह हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए दिखे थे।
जडेजा अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे और उनके विकेट के पतन के बाद भारतीय टीम अपना संघर्ष ज्यादा देर तक जारी रखने में नाकाम रही थी।
जानकारी
टेस्ट में पहली बार रन आउट हुए जडेजा
दूसरी पारी में जडेजा विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स के अविश्वसनीय थ्रो के चलते रन आउट हुए। वह अपने टेस्ट करियर में पहली बार रन आउट हुए हैं। वह अपने 69वें टेस्ट की 101वीं पारी में पहली बार विकेटों के बीच दौड़ते हुए आउट हुए हैं।
बयान
जडेजा की चोट पर क्या बोले द्रविड़?
भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी तक फिजियो से बात करने का मौका नहीं मिला है। एक बार जब मैं वापस आऊंगा तो मैं उनसे बात करूंगा और देखूंगा कि मामला क्या है।"
अगर जडेजा की हैमस्ट्रिंग की चोट ज्यादा गंभीर रहती है, तो वह निश्चित तौर पर दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित होगा।
प्रदर्शन
पहले टेस्ट में अच्छा रहा था जडेजा का प्रदर्शन
पहले टेस्ट की अपनी पहली पारी में उन्होंने 87 रन बनाए थे। वह अपनी टीम से सर्वोच्च पारी खेलने वाले खिलाड़ी रहे थे। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल (80) और केएल राहुल (86) ने भी अर्धशतक लगाए थे।
इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान गेंदबाजी में उन्होंने 88 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की थी।
इसके बाद दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 131 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे।