Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: रविंद्र जडेजा वनडे सीरीज में बना सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
6 फरवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत बनाम इंग्लैंड: रविंद्र जडेजा वनडे सीरीज में बना सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड्स

Feb 04, 2025
04:46 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपनी चुनौती पेश करेगी। 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी खेलते हुए नजर आएंगे। वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस सीरीज में अच्छा खेल दिखाना चाहेंगे। इस सीरीज में जडेजा कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।

रिकॉर्ड 

एंडरसन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं जडेजा 

क्रिकइंफो के अनुसार, जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 26 मैचों में 24.41 की औसत और 4.77 की इकॉनमी रेट से 39 विकेट लिए हैं। वह 2 विकेट और लेते ही भारत-इंग्लैंड मैचों में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हो जाएंगे। बता दें कि जेम्स एंडरसन ने 31 मैचों में 40 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा ने घर पर खेलते हुए 25 विकेट 20.08 की औसत से लिए हैं।

आंकड़े

ये कारनामा भी कर सकते हैं जडेजा

बल्लेबाजी में जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 पारियों में 42.41 की उम्दा औसत के साथ 509 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 87 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं। अगर 36 वर्षीय जडेजा आगामी सीरीज में एक भी विकेट ले लेते हैं, तो वह बल्लेबाजी में इंग्लैंड के खिलाफ 500 रन बनाने के साथ-साथ 40 विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बन जाएंगे।

उपलब्धि 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट लेने के करीब हैं जडेजा 

जडेजा 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने के बेहद नजदीक हैं। भारतीय ऑलराउंडर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 351 मैचों में 597 विकेट लिए हैं। वह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। वह 600 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव जैसे भारतीय दिग्गजों के साथ शामिल हो जाएंगे।

करियर 

शानदार रहा है जडेजा का वनडे करियर 

अपने वनडे करियर में जडेजा ने 197 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी में उन्होंने 4.88 की इकॉनमी रेट से 220 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। बल्लेबाजी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 13 अर्धशतकों की मदद से 32.42 की औसत से 2,756 रन बनाए हैं। वह वनडे क्रिकेट में 2,500 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 200 विकेट लेने वाले चुनिंदा 11 खिलाड़ियों में से एक हैं।