टेस्ट क्रिकेट: हैदराबाद में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं रविचंद्रन अश्विन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
उन्होंने इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट भी लिए हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
हैदराबाद में कैसा रहा है अश्विन का प्रदर्शन?
अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हैदराबाद के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने यहां 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 16.08 की शानदार औसत से 27 विकेट झटके हैं।
उन्होंने यहां 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श 6/31 विकेट का रहा है।
वह यहां 1 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी ले चुके हैं। अश्विन के बाद यहां सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा (15) ने लिए हैं।
भारत
भारत में अश्विन ने लिए हैं 300 से ज्यादा विकेट
भारत में अश्विन का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने 55 मैच खेले हैं और इसकी 107 पारियों में 20.87 की औसत से 337 विकेट लिए हैं।
उन्होंने यहां 26 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। अश्विन से ज्यादा विकेट भारत में सिर्फ अनिल कुंबले (350) ने लिए हैं।
तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह (265) और चौथे स्थान पर कपिल देव (219) हैं। जडेजा के नाम भारत में 194 विकेट है।
इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है अश्विन का प्रदर्शन?
इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था। उन्होंने अभी तक उनके खिलाफ 19 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 35 पारियों में 28.59 की औसत से 88 विकेट लिए हैं।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/55 विकेट का रहा है।
ऑस्ट्रेलिया (114) के बाद इस खिलाड़ी ने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के ही खिलाफ लिए हैं।
करियर
अश्विन के टेस्ट करियर पर एक नजर
अश्विन ने भारत के लिए पहला टेस्ट साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 95 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 179 पारियों में 23.69 की औसत से 490 विकेट लिए हैं।
वह 34 बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। वह 24 बार टेस्ट क्रिकेट में 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
इस समय अश्विन दुनिया के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं।