Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: मोहम्मद शमी ने लिए 4 विकेट, ये बनाए रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड के खिलाफ शमी ने की घातक गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड: मोहम्मद शमी ने लिए 4 विकेट, ये बनाए रिकॉर्ड्स

Oct 29, 2023
10:02 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 100 रन से हरा दिया। इंग्लिश टीम जीत के लिए मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 129 रन पर ही सिमट गई। इस जीत में मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अपने 7 ओवर में 22 रन देते हुए 4 विकेट लिए। आइए शमी के प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

शमी ने की घातक गेंदबाजी 

शमी ने इंग्लैंड की पारी के 8वें ओवर के दौरान बेन स्टोक्स को बोल्ड करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। स्टोक्स 10 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद शमी ने जॉनी बेयरस्टो (14) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने मोईन अली (15) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया और आदिल राशिद को बोल्ड किया। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं मिला।

शमी

शमी ने हासिल की ये उपलब्धि 

इस मैच में 4 विकेट हासिल करने के साथ ही शमी के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। वह वनडे विश्व कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने और मिचेल स्टार्क ने 6-6 बार यह कारनामा किया है। हालांकि, शमी ने इसके लिए 13 पारी ली है, जबकि स्टार्क ने 24 पारियों में ऐसा किया था। इनके अलावा इमरान ताहिर ने 21 पारियों में 5 बार 4 विकेट लिए हैं।

विश्व कप

विश्व कप में शानदार रहा है शमी का प्रदर्शन 

विश्व कप में शमी का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 13 मुकाबलों में 14.07 की औसत और 4.97 की बेहद किफायती इकॉनमी से 40 विकेट चटकाए हैं। वह विश्व कप में औसतन हर 17वीं गेंद पर विकेट लेते हैं। वह सक्रिय खिलाड़ियों में विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। विश्व कप में उनसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय सिर्फ जहीर खान और जवागल श्रीनाथ हैं। दोनों ने 44-44 विकेट अपने नाम किए हैं।

जानकारी

शमी ने इस विश्व कप में खेला अपना सिर्फ दूसरा मैच 

मौजूदा विश्व कप में शमी को सिर्फ दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया है। इससे पहले शमी ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए थे।

वनडे करियर

शमी के वनडे करियर पर एक नजर 

शमी ने अब तक 96 मैचों में 24.65 की औसत और 5.55 की इकॉनमी रेट के साथ 180 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। वह अपने वनडे करियर में 3 बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं। बता दें कि शमी ने साल 2013 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।