भारत बनाम इंग्लैंड: केएल राहुल तीसरे टेस्ट से हुए बाहर, देवदत्त पडिक्कल को मिला मौका- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। तीसरे टेस्ट मैच से केएल राहुल बाहर हो गए हैं और उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला है। पडिक्कल अभी रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेले रहे हैं और कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। राहुल चोटिल होने के कारण तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए राहुल
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी राजकोट पहुंच गए हैं। खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। राहुल इस दौरान फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने चयनकर्ताओं को बताया कि अभी उनके ठीक होने में 1 सप्ताह से ज्यादा का समय लग सकता है, इसलिए यह बदलाव किया गया।
कैसे हैं पडिक्कल के आंकड़े?
पडिक्कल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 31 मैच खेले हैं और 53 पारियों में 44.54 की औसत से 2,227 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में 6 शतकों के अलावा 12 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब शीर्ष क्रम में कर्नाटक के लिए मुख्य बल्लेबाज हैं। पडिक्कल ने साल 2021 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 टी-20 मैच भी खेले थे।
आखिरी 3 टेस्ट के लिए कुछ ऐसी है भारतीय टीम
रोहित शर्मा की कप्तानी में आखिरी 3 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिन पहले ही किया गया था। इस टीम में राहुल को जगह मिली थी। आखिरी 3 टेस्ट के लिए ऐसी है भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।
फिलहाल 1-1 से बराबर पर है सीरीज
दोनों टीम के बीच खेली जा रही सीरीज अभी काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गई है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड की टीम ने 28 रन से अपने नाम किया था। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और उन्होंने मुकाबला 106 रन से अपने नाम कर लिया। अब तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। इसके बाद चौथा टेस्ट मैच रांची और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है।