भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे दिन रूट के दोहरे शतक के साथ इंग्लैंड ने बनाया विशाल स्कोर
चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने रूट के दोहरे शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 555/8 का स्कोर बना लिया है। रूट का यह कुल पांचवा और भारतीय जमीं पर पहला दोहरा शतक है। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक डोम बेस (28*) और जैक लीच (6*) क्रीज पर सुरक्षित हैं। भारत की ओर से चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए हैं। दूसरे दिन बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
स्टोक्स और रूट ने की शतकीय साझेदारी
कल के स्कोर 263/3 से आगे बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की अच्छी शुरुआत रही। पहले दिन शतक लगा चुके रूट ने आज भी शानदार बल्लेबाजी की और उन्हें बेन स्टोक्स का अच्छा का साथ मिला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस दौरान स्टोक्स ने अपना 23वां अर्धशतक बनाया। स्टोक्स 387 के स्कोर पर 82 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।
स्टोक्स ने बनाये ये रिकार्ड्स
स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी की और अपना शतक बनाने से चूक गए। अपनी 82 रनों की पारी के दौरान, स्टोक्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ 1,000 रनों के आंकड़े तक पहुंच गए। अब तक स्टोक्स ने 77 छक्के लगाए हैं और वह केविन पीटरसन (81) और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (78) के बाद तीसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं। उनके डेब्यू के बाद से किसी भी बल्लेबाज ने स्टोक्स की तुलना में अधिक टेस्ट छक्के नहीं मारे हैं।
100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने रुट
100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले रूट दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 100वें टेस्ट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के नाम था। इंजमाम ने 2004-05 में भारत के खिलाफ बेंगलुरु में खेले अपने 100वें टेस्ट में 184 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अपने 100वें टेस्ट में 150 रन नहीं बना सका है।
इस मामले में कुक के बराबर पहुंचे रूट
रूट ने अपने टेस्ट करियर का पांचवा दोहरा शतक लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है और संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट दोहरे शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें इंग्लैंड के लिए वाली हैमंड (7) ने सबसे अधिक टेस्ट दोहरे शतक लगाए हैं। रूट ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरे शतकों के मामले में दिग्गज ग्रीम स्मिथ और राहुल द्रविड़ की भी बराबरी की है।
ब्रैडमैन के साथ एलीट ग्रुप में शामिल हुए रूट
लगातार तीन टेस्ट मैचों में 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले रूट केवल दूसरे कप्तान हैं। उनसे पहले 1937 में सर डॉन ब्रेडमैन ने यह कारनामा किया था। भारत में टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले रूट केवल दूसरे विदेशी कप्तान हैं। उनसे पहले 1975 में क्लाइव लॉयड ने भारत आकर दोहरा शतक लगाया था। रूट वर्तमान समय खिलाड़ियों में कोहली (5) के बाद दूसरे सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं
पहली पारी में बने ये अन्य रिकार्ड्स
रूट (218) की पारी के साथ ही पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में किसी विपक्षी बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में अब तक 180 ओवर बल्लेबाजी की है, पहली बार कोहली की कप्तानी में विपक्षी टीम 160 ओवरों से ज्यादा बल्लेबाजी कर सकी है। रूट ने अपना दोहरा शतक छक्का लगाकर पूरा किया और वह ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं।
ऐसा रहा आज का खेल
कल के नाबाद बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय सरजमीं पर अपना पहला दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 19 चौकों और दो छक्कों की मदद से 218 रनों की पारी खेली और छठें विकेट के रूप में आउट हुए। उनके अलावा स्टोक्स (82), ओली पोप (34), डोम बेस (28*) और जोस बटलर (30) ने उपयोगी योगदान दिया। भारत की ओर से इशांत शर्मा, शाहबाज नदीम, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए।
भारतीय गेंदबाजों ने की 19 नो बॉल
भारतीय टीम ने पहली पारी में अब तक एक्स्ट्रा से कुल 37 रन दिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय गेंदबाजों ने अब तक पारी में 19 नो बॉल फेंकी हैं।