भारत बनाम इंग्लैंड: जेमिमा रोड्रिग्स ने डेब्यू टेस्ट में लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट में जेमिमा रोड्रिग्स ने डेब्यू किया। रोड्रिग्स ने डेब्यू टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। उन्होंने 11 चौकों की मदद से 99 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट 68.69 की रही। लॉरेन बेल ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई।
डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर
रोड्रिग्स डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाली 12वीं भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। उनसे पहले स्नेह राणा (80), चंद्रकांत कौल (75), शांता रंगास्वामी (74), संध्या अग्रवाल (71), शोभा पंडित (69), सतीश शुभ (69), गार्गी बनर्जी (63), मिनोती देसाई (54), दीप्ति शर्मा (54), संगीता दबीर (52) और स्मृति मंधाना (51) भी डेब्यू टेस्ट अर्धशतक लगा चुकी हैं। इसी मुकाबले में डेब्यू करने वाली शुभा टेस्ट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक (49) लगाने वाली भारतीय महिला हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोड्रिग्स के आंकड़े
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोड्रिग्स के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 24 वनडे में 23.77 की औसत और 72.43 की स्ट्राइक रेट से 523 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन है। रोड्रिग्स ने 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 79 पारियों में 1,923 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 30.04 की और स्ट्राइक रेट 112.39 की रही है। इस प्रारूप में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं।