भारत बनाम इंग्लैंड: जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट से मिलेगा आराम- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट को 434 रन से जीतते हुए 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई।
अब सीरीज का चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। इस बीच खबर ये है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मैच से आराम दिया जा सकता है।
बता दें कि बुमराह ने सीरीज के अब तक तीनों टेस्ट में हिस्सा लिया है।
रिपोर्ट
टीम के साथ रांची नहीं जाएंगे बुमराह
क्रिकबज के मुताबिक, भारतीय टीम मंगलवार (20 फरवरी) को राजकोट से उड़ान भरेगी और बुमराह के टीम के साथ यात्रा करने की संभावना नहीं है।
ऐसा माना जा रहा है कि वह राजकोट से अहमदाबाद जाएंगे।
वह धर्मशाला में सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट खेलेंगे या नहीं, यह बाद में तय होगा और यह चौथे टेस्ट के नतीजे पर निर्भर हो सकता है। बता दें कि सीरीज का आखिरी टेस्ट 7 मार्च से खेला जाना है।
वर्कलोड
वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बुमराह को दिया जाएगा आराम
बुमराह लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है।
इससे पहले मोहम्मद सिराज को विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था।
अगर बुमराह को रांची टेस्ट से आराम दिया जाता है, तो उनके स्थान पर मुकेश कुमार को टीम में जोड़ा जा सकता है।
हालांकि, BCCI की ओर से इस पर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
प्रदर्शन
इस सीरीज में शानदार रहा है बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह इस सीरीज में फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 3 टेस्ट की 6 पारियों में 13.65 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
उनके बाद इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हर्टले हैं, जिन्होंने 33.19 की औसत के साथ 16 विकेट लिए हुए हैं।
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 12 विकेटों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर है।
बढ़त
भारत ने सीरीज में बनाई हुई है बढ़त
भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 28 रन से शिकस्त मिली थी।
इसके बाद विशाखापट्टनम में मेजबान टीम ने 106 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बराबरी हासिल की।
इसके बाद राजकोट में भारतीय टीम ने रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की।
अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका है।