भारत बनाम इंग्लैंड: जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी, चटकाए 3 विकेट
वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उम्दा गेंदबाज की। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लखनऊ के मैदान पर उन्होंने 6.5 ओवर में 4.70 की इकॉनमी से 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यह इंग्लिश टीम के खिलाफ वनडे में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को ढेर किया। उन्होंने डेविड मलान (16), जो रूट (0) और मार्क वुड (0) का विकेट चटकाया।
दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज
टूर्नामेंट में बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें 2, बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 सफलता मिली थी। वह टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक विकेट (14) लेने वाले गेंदबाज हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 84 मैच में 23.40 की औसत और 4.61 की इकॉनमी से 143 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/19 विकेट का है। उन्होंने 23 जनवरी, 2016 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। भारतीय तेज गेंदबाज ने 30 टेस्ट की 58 पारियों में 128 विकेट चटकाए हैं। 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 74 विकेट हैं।