भारत बनाम इंग्लैंड: जैक लीच बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर, ECB ने दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा टेस्ट खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले मेहमान टीम के लिए बुरी खबर है। दरअसल, इंग्लिश स्पिनर जैक लीच चोट के चलते बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी है। उनकी जगह पर इंग्लैंड ने कोई दूसरा गेंदबाज टीम में नहीं जोड़ा है।
ECB ने जारी किया बयान
लीच हैदराबाद में पहले टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लगा बैठे थे। इसके बाद वह दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेले थे। ECB ने अपडेट देते हुए कहा, "इंग्लैंड और समरसेट के स्पिनर जैक लीच बाएं घुटने की चोट के कारण बचे हुए टेस्ट दौरे से बाहर हो गए हैं। वह अगले 24 घंटों में अबू धाबी से घर के लिए उड़ान भरेंगे, जहां इंग्लैंड की टीम राजकोट में तीसरे टेस्ट से पहले रुकी हुई है।"
ऐसा रहा था लीच का प्रदर्शन
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में लीच कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने सिर्फ 2 विकेट (1/63 और 1/33) लिए थे। बल्लेबाजी में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। भारत के खिलाफ इस स्पिन गेंदबाज ने 6 टेस्ट की 11 पारियों में 33.90 की औसत के साथ 21 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 54 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा था।
इंग्लैंड के दल में मौजूद हैं ये स्पिनर
लीच की गैरमौजूदगी में भी इंग्लैंड के दल में शोएब बशीर, टॉम हर्टले, रेहान अहमद के रूप में युवा स्पिनर मौजूद हैं। इंग्लिश टीम विशाखापट्टनम में खेले दूसरे टेस्ट में इन सभी स्पिन विकल्पों के साथ उतरी थी। इनके अलावा अनुभवी जो रूट ने भी शुरुआती 2 टेस्ट में खूब गेंदबाजी की थी। इनमें से हर्टले ने प्रभावित किया है, जिन्होंने मौजूदा सीरीज में अब तक 24.57 की औसत से 14 विकेट ले लिए हैं।
फिलहाल बराबरी पर है टेस्ट सीरीज
दोनों टीम के बीच खेली जा रही सीरीज अभी काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गई है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड की टीम ने 28 रन से अपने नाम किया था। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और उन्होंने मुकाबला 106 रन से अपने नाम कर लिया। अब तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। इसके बाद चौथा टेस्ट मैच रांची और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा।