भारत बनाम इंग्लैंड: पांचवे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सूर्यकुमार यादव की टीम सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले चुकी है।
अब आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में 2 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा।
चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था और उसे 15 रन से शानदार जीत मिली थी।
ऐसे में आइए आखिरी मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 मैच भारत ने और 12 मैच इंग्लिश टीम ने अपने नाम किए हैं।
घरेलू सरजमीं पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 मैच जीते और 6 में हार झेली है।
वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत और 2 में हार मिली है।
इंग्लैंड को यहां 3 मैचों में से 2 में जीत और 1 में हार मिली है।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने को नहीं देखेगी। खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
सूर्यकुमार आखिरी 7 पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। इस सीरीज में उनके स्कोर 0, 14, 12 और 0 के रहे हैं।
संभावित एकादश: संजू सैमसन (विकेटकपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती।
टीम
ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड के टीम की बल्लेबाजी इस सीरीज में कुछ खास नहीं रही है। अगर उन्हें ये मुकाबला जीतना है तो उन्हें अपना सबसे कमजोर पक्ष मजबूत करना होगा। सलामी बल्लेबाज इस सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं।
ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
सीरीज में अभिषेक ने कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने 4 पारियों में 197.26 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए हैं। तिलक के बल्ले से 4 मैच में 54.50 की औसत से 109 रन निकले हैं।
इंग्लैंड के लिए बटलर ने 4 मैच में 140.40 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं।
वरुण ने 4 मैच में 9.41 की उम्दा औसत के साथ 12 विकेट लिए हैं। ओवरटन के नाम 14.16 की औसत से 6 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर।
बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा (उपकप्तान) और तिलक वर्मा।
ऑलराउंर्स: अक्षर पटेल, जेमी ओवरटन, हार्दिक पांड्या (कप्तान) और शिवम दुबे।
गेंदबाज: मार्क वुड, ब्रायडन कार्स, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।