भारत बनाम इंग्लैंड: दीप्ति शर्मा ने इकलौते टेस्ट में लिए कुल 9 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इकलौते टेस्ट में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को 347 रन से हरा दिया। यह रनों के लिहाज से महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत है। इस जीत में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने बल्लेबाजी में अपनी पहली पारी में अर्धशतक लगाया और इसके बाद गेंदबाजी में कुल 9 विकेट (5/7 और 4/32) अपने नाम किए। उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
भारत ने अपनी पहली पारी में 428/10 का बड़ा स्कोर बनाया। भारत से दीप्ति, शुभा सतीश, यास्तिका भाटिया और जेमिमा रोड्रिगेज ने अर्धशतक लगाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम महज 35.3 ओवर खेलकर 136 रन पर ढेर हो गई। मजबूत बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी 186/6 के स्कोर पर घोषित की। जीत के लिए मिले 479 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड दूसरी पारी में 131 पर सिमट गया।
दीप्ति ने पहली पारी में लगाया अर्धशतक
दीप्ति ने पहली पारी में 113 गेंदों पर 67 रन बनाए। इस बीच उन्होंने स्नेह राणा के साथ मिलकर 92 रन की साझेदारी भी की। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। यह दीप्ती के टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। इसके साथ-साथ यह उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। बेल ने उनका विकेट चटकाया। अपनी दूसरी पारी में वह 18 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गई।
दीप्ति ने मैच में लिए कुल 9 विकेट
बल्ले से कमाल करने वाली दीप्ति ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 5 विकेट (5/7) लिए। वह इंग्लैंड खिलाफ दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला गेंदबाज बनी हैं। इस टीम के विरुद्ध उनसे बेहतर प्रदर्शन सिर्फ नीतू डेविड (8/53) ने साल 1995 में किया है। दीप्ति और नीतू के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों में पूर्णिमा राव (1 बार) और झूलन गोस्वामी (3 बार) 5 विकेट हॉल ले चुकी हैं। दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए।
दीप्ति ने हासिल की ये उपलब्धि
दीप्ति टेस्ट की एक पारी में अर्धशतक के साथ-साथ 5 विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं। शुभांगी कुलकर्णी 1985 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र अन्य भारतीय हैं।
दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला गेंदबाज बनी दीप्ति
दीप्ति अब एक टेस्ट में कम से कम 9 विकेट लेने वाली सिर्फ चौथी भारतीय महिला गेंदबाज बनी है। इसके अलावा वह किसी एक टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (9/39) करने वाली भारतीय महिला बन गई हैं। उनसे बेहतर प्रदर्शन सिर्फ झूलन (10/78) ने 2006 में इंग्लैंड के ही खिलाफ किया था। दीप्ति और झूलन के अलावा हरमनप्रीत कौर (9/85) और नीतू (9/90) ही एक टेस्ट में 9 विकेट लेने वाली भारतीय हैं।
ऐसा कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं दीप्ति
दीप्ति किसी एक टेस्ट में अर्धशतक लगाने के अलावा गेंदबाजी में दोनों पारियों में कम से कम 4 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं। पुरुष खिलाड़ियों में कपिल देव (बनाम पाकिस्तान, 1980), इरफान पठान (बनाम जिम्बाब्वे, 2005), रविचंद्रन अश्विन (बनाम वेस्टइंडीज, 2011) और रविंद्र जड़ेजा ऐसा कर चुके हैं। विशेष रूप से जडेजा ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2022 में श्रीलंका के विरुद्ध 2 बार ऐसा कारनामा किया है।