
भारत बनाम इंग्लैंड: बेन स्टोक्स टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में आपस में भिड़ेगी।
पिछले कुछ समय से भारतीय टीम ने अपने घर पर वर्चस्व बनाकर रखा है और रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इसे बरकरार रखना चाहेगी।
इंग्लिश टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में कड़ी चुनौती देने का प्रयास करेगी।
स्टोक्स आगामी सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
200 विकेट
200 टेस्ट विकेट वाले 17वें इंग्लिश गेंदबाज
स्टोक्स ने अपने अब तक के टेस्ट क्रिकेट करियर में 97 टेस्ट मैचों में 32.07 की औसत से 197 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 6/22 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 4 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।
वह 3 विकेट और लेते ही खेल के सबसे बड़े प्रारूप में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे।
वह इस टेस्ट क्रिकेट में ये आंकड़ा छूने वाले इंग्लैंड के 17वें गेंदबाज बन जाएंगे।
क्लब
इस विशेष सूची में शामिल हो सकते हैं स्टोक्स
स्टोक्स ने 75 पारियों में 36.41 की औसत के साथ 6,117 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं।
वह टेस्ट में 6,000 रन के साथ-साथ 200 विकेट लेने वाले वाले इंग्लैंड के पहले ऑलराउंडर और कुल मिलाकर तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं।
वह जैक्स कैलिस (13,289 रन और 292 विकेट) और सर गारफील्ड सोबर्स (8,032 रन और 235 विकेट) जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो जाएंगे।
रिकॉर्ड्स
ये अन्य रिकॉर्ड्स भी बना सकते हैं स्टोक्स
स्टोक्स ने विदेशों में (विपक्षी टीमों के घर पर) पर 49 टेस्ट में 35.09 की औसत से 3,194 रन हैं। इसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने 33.06 की औसत से 94 विकेट चटकाए हैं। वह विदेशों में अपने विकेटों का शतक पूरा कर सकते हैं।
स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में कुल 97 टेस्ट खेले हैं। वह आगामी सीरीज में अपने 100 टेस्ट मैच भी पूरे कर लेंगे।
बनाम भारत
भारत के खिलाफ ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं स्टोक्स
स्टोक्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 16 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 30 पारियों में 26.65 की औसत से 773 रन बनाए हैं।
इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। वह भारतीय टीम के खिलाफ अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने 31.35 की औसत से 39 विकेट झटके हैं। वह भारत के विरुद्ध अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे करना चाहेंगे।
स्टोक्स
स्टोक्स कप्तानी में हासिल करना चाहेंगे ये उपलब्धि
भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 5 सीरीज जीती हैं और 8 गंवाई है, जबकि 3 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं।
विशेष रूप से इंग्लैंड ने भारत में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज एलिस्टेयर कुक की कप्तानी में 2012 में जीती थी। यह 21वीं सदी में भारत में इंग्लैंड की एकमात्र टेस्ट सीरीज जीत है।
स्टोक्स साल 2000 के बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाले दूसरे इंग्लिश कप्तान बन सकते हैं।
पोल