Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: आदिल राशिद ने तीसरे वनडे में लिए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 
आदिल राशिद ने तीसरे वनडे में लिए 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत बनाम इंग्लैंड: आदिल राशिद ने तीसरे वनडे में लिए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 

Feb 12, 2025
05:30 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर आदिल राशिद ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में उम्दा गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। यह उनका भारतीय टीम के खिलाफ इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज हो गया। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद भारतीय टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 356 रन बनाए। आइए उनकी गेंदबाजी के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी 

ऐसी रही आदिल की गेंदबाजी 

आदिल ने अर्धशतक लगा चुके विराट कोहली (52) के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर (78), शुभमन गिल (112) और हार्दिक पांड्या (17) के रूप में अहम विकेट चटकाए। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बीच इंग्लिश टीम से आदिल ने कमाल किया। उन्होंने अपने 10 ओवर में 6.40 की इकॉनमी रेट से 64 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की।

आंकड़े 

ऐसा रहा है राशिद का वनडे करियर

राशिद के वनडे करियर का यह 9वां 4 विकेट हॉल रहा। उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 146 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 32.61 की औसत और 5.64 की इकॉनमी रेट के साथ 212 विकेट लिए हैं। वह 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 12 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 12 पारियों में 37.61 की औसत से 18 विकेट झटके हैं।