चौथा टेस्ट: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने रांची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैज जिताऊ अर्धशतकीय (52*) पारी खेली।
यह उनके टेस्ट करियर का छठा और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा।
उनकी जुझारू पारी के कारण ही भारतीय टीम ने मैच में 5 विकेट से जीत हासिल कर ली।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही गिल की पारी और साझेदारी?
भारत को दूसरी पारी में 84 रन के कुल स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (37) के रूप में पहला झटका लगा था। इसके बाद गिल बल्लेबाजी के लिए आए थे।
उन्होंने एक छोर थामे रखा और संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव जुरेल (39*) के साथ छठे विकेट के लिए 72 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की।
वह पारी में 124 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इस दौरान अपनी परिपक्वता भी दिखाई।
करियर
कैसा रहा है गिल का टेस्ट करियर?
गिल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 24 टेस्ट मैच खेले हैं, इसकी 45 पारियों में उन्होंने 33.70 की औसत से 1,382 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 3 शतक के अलावा 6 अर्धशतक निकले हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 9 टेस्ट में 33.13 की औसत से 482 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक भी शामिल है।