
चौथा टेस्ट: इंग्लैंड के नाम रहा दूसरा दिन, भारत ने पहली पारी में गंवाए 7 विकेट
क्या है खबर?
रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की उम्दा गेंदबाजी के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया।
इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 219/7 का स्कोर बनाया। इस समय क्रीज पर ध्रुव जुरेल (30) और कुलदीप यादव (17) मौजूद हैं।
भारतीय टीम फिलहाल 134 रन से पीछे है।
आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड
रूट ने खेली नाबाद शतकीय पारी
पहले दिन के स्कोर 302/7 से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम से ओली रॉबिन्सन और जो रूट ने अच्छी बल्लेबाजी की।
निचलेक्रम के बल्लेबाज रॉबिन्सन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक(58) लगाया। वह रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। अगले बल्लेबाज शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन भी जडेजा का ही शिकार बने।
रूट ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचा दिया। वह 122 रन बनाकर नाबाद रहे।
शीर्षक्रम
रोहित के विकेट के पतन के बाद जायसवाल और गिल ने की अच्छी साझेदारी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें पारी के तीसरे ओवर में जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया।
शुरुआती झटके के बाद जायसवाल और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला।
अच्छी लय में नजर आ रहे गिल 6 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हो गए। उन्हें बशीर ने आउट किया।
जायसवाल
जायसवाल ने लगाया अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक
जायसवाल ने 117 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए।
यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा।
जोरदार फॉर्म में चल रहे जायसवाल का लगातार चौथे टेस्ट में 50 से अधिक रन का स्कोर भी है।
बता दें कि वह इस सीरीज में अब तक 600 से अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें 2 दोहरे शतक भी शामिल हैं।
पाटीदार
पाटीदार का खराब फॉर्म जारी
जब भारत ने 86 रन पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब रजत पाटीदार बल्लेबाजी के लिए आए।
वह आज भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इससे पहले विशाखापट्टनम में खेले टेस्ट में पाटीदार ने 32 और 9 के स्कोर किए थे। इसके बाद राजकोट टेस्ट की दोनों पारियों में वह दहाई का खाता भी नहीं खोल सके थे। उन्होंने राजकोट में 5 और 0 के स्कोर किए थे।
गेंदबाजी
बशीर ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे बशीर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 32 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 84 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
20 वर्षीय इस ऑफ स्पिनर गेंदबाज ने जायसवाल, गिल, पाटीदार और जडेजा के रूप में विपक्षी टीम के प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट चटकाए।
बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने 2 विकेट अपने नाम किए।
महान गेंदबाज एंडरसन के खाते में सिर्फ 1 विकेट आया।