LOADING...
भारत बनाम इंग्लैंड: तीसरे टेस्ट मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े 
तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाएगा (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड: तीसरे टेस्ट मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े 

Feb 14, 2024
01:42 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीम के लिए काफी अहम है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 28 रन से जीत मिली थी। विशाखापट्टनम में खेला गया वह मुकाबला भारत ने 106 रन से जीता था। ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

संयोजन

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम 

भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट से पहले कई बड़े झटके लगे। केएल राहुल चोटिल होने के कारण मुकाबला नहीं खेलेंगे। विराट कोहली निजी कारणों के कारण पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर भी टीम से बाहर हैं। ऐसे में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

टीम

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी इंग्लैंड टीम 

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। वह तीसरे टेस्ट में 2 तेज गेंदबाज के साथ नजर आने वाली है। टीम ने शोएब बशीर की जगह मार्क वुड को मौका दिया है। इसके अलावा उन्होंने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। बेन स्टोक्स का यह 100वां टेस्ट होगा। इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड।

Advertisement

आंकड़े

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों के आंकड़े 

टेस्ट प्रारूप में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें 133 टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से इंग्लिश टीम ने 52 में जीत दर्ज की है और भारत ने 31 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 66 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 15 में जीत हासिल की है और 23 में शिकस्त झेली है। इनके अलावा 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

Advertisement

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

यशस्वी ने पिछले 6 मैच में 637 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से पिछले 10 टेस्ट में 570 रन निकले हैं। रूट ने पिछले 10 टेस्ट में 52.44 की औसत से 839 रन बनाए हैं। क्रॉली ने पिछले 10 टेस्ट में 44.78 की औसत से 806 रन बनाए हैं। अश्विन ने पिछले 8 टेस्ट में 42 विकेट झटके हैं। जडेजा के नाम पिछले 7 मैच में 31 विकेट है। एंडरसन ने पिछले 7 मैच में 20 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: बेन फॉक्स। बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), बेन स्टोक्स, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल। ऑलराउंडर्स: रविचंद्रन अश्विन (उपकप्तान), जो रूट और रविंद्र जडेजागेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 15 फरवरी (गुरुवार) से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement