भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को मौका
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं। राजकोट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारतीय टीम से विराट कोहली और केएल राहुल जैसे प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल अपना टेस्ट पदार्पण कर रहे हैं। आइए दूसरे टेस्ट से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड। भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। दूसरा टेस्ट खेलने वाले अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को तीसरे मुकाबले में मौका नहीं मिला है।
ध्रुव और सरफराज के आंकड़ों पर नजर
सरफराज ने प्रथम श्रेणी में 45 मैच खेले हैं, जिसमें 69.85 की औसत से 3,912 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 14 शतक और 11 अर्धशतक आए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 301 रन रहा है। जुरेल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 15 मुकाबले खेले हैं। इसकी 19 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 46.47 की औसत के साथ 790 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 249 रन रहा है।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा है भारी
दोनों टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। दोनों टीम 133 टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 52 में जीत दर्ज की है और भारत ने 31 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 66 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 15 में जीत हासिल की है और 23 में शिकस्त झेली है। इनके अलावा 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
राजकोट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी भारतीय टीम
राजकोट का सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम अब निरंजन शाह स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। बुधवार को इसकी घोषणा की गई। अब तक यहां सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं। पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में खेला गया था। वह मुकाबला ड्रॉ रहा था। इसके बाद साल 2018 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ इस मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था। उस मैच को भारतीय टीम ने पारी और 272 रन से अपने नाम किया था।
कैसा है पिच का मिजाज?
राजकोट की पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए काफी असरदार साबित हो सकता है। हालांकि, इसके बाद स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। पिच की सतह पर हल्की घास भी है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिल सकती है। इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 तेज गेंदबाजों को जगह दी है। शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है और उनकी जगह मार्क वुड टीम में आए हैं।