भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे टेस्ट मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से खेला जाना है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 रन से मुकबला जीत लिया था। वह सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी करना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट से पहले 2 बड़े झटके लगे हैं। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होने के कारण इस मुकाबले से बाहर हैं। ऐसे में भारतीय टीम बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। रजत पाटीदार और वॉशिंगटन सुंदर को मुकाबले में मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में 2 बदलाव किए हैं। चोटिल जैक लीच की जगह 20 साल के शोएब बशीर को मौका मिला है। वह अपना पहला टेस्ट खेलेंगे। दूसरी तरफ मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन खेलते हुए नजर आएंगे। वुड पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों के आंकड़े
टेस्ट प्रारूप में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें 132 टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से इंग्लिश टीम ने 52 में जीत दर्ज की है और भारत ने 30 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 65 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 15 में जीत हासिल की है और 22 में शिकस्त झेली है। इनके अलावा 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
रोहित ने पिछले 10 टेस्ट में 41.44 की औसत से 663 रन बनाए हैं और यशस्वी के बल्ले से पिछले 5 मुकाबलों में 411 रन निकले हैं। इंग्लैंड के डकेट ने पिछले 10 टेस्ट में 844 रन बनाए हैं। रूट के बल्ले से पिछले 10 टेस्ट में 818 रन निकले हैं। अश्विन ने पिछले 8 मैच में 47 और सिराज ने पिछले 9 मैच में 22 विकेट झटके हैं। पहले टेस्ट मैच में हार्टले ने 9 विकेट झटके थे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो। बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोल और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: रविचंद्रन अश्विन (उपकप्तान), जो रूट और अक्षर पटेल। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, टॉम हार्टले और मार्क वुड। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 2 फरवरी (शुक्रवार) से विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।