Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टी-20: एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 
भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टी-20: एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

Jan 23, 2025
10:33 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की टीम को 7 विकेट से शानदार जीत मिली। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 25 जनवरी (शनिवार) को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम भी जोरदार वापसी करना चाहेगी। आइए मैदान की सभी अहम जानकारी जान लेते हैं।

मुकाबले

भारतीय टीम ने इस मैदान पर खेले हैं 2 टी-20 मैच 

एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय टीम ने सिर्फ 2 टी-20 मुकाबले खेले हैं। 1 मैच में टीम को जीत और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच 2012 में खेला था। उसे 1 रन से हार मिली थी। 2018 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता था। इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर एक भी टी-20 मुकाबला नहीं खेली है।

पिच

कैसा है पिच का मिजाज? 

चेन्नई की पिच में आमतौर पर स्पिनरों को मदद मिलती है। हालांकि, शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाज सतह का फायदा ले सकते हैं। यहां की विकेट अमूमन सूखी और सख्त होती है, जो मैच के आगे बढ़ने के साथ और खराब होती जाती है। बल्लेबाज अगर अपनी नजरें जमा लें तो बड़ा स्कोर बना सकते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम (182 रन) ने बनाया था।

जानकारी

ऐसा रहेगा मौसम 

एक्यूवेदर के मुताबिक, 25 जनवरी को चेन्नई में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा। उस समय बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। दर्शक एक शानदार मैच देख सकते हैं।

खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों का रहा है इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन 

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 92 रन बनाए हैं। ब्रेंडन मैकुलम के बल्ले से इस मैदान पर 1 मैच में 91 रन निकले हैं। इरफान पठान के नाम इस मैदान पर सबसे ज्यादा 3 विकेट है। काइल मिल्स, जेम्स फ्रेंकलिन, युजवेंद्र चहल और किमो पॉल ने यहां 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं। इस सीरीज का हिस्सा भारतीय खिलाड़ियों में बहुत कम ही यहां टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल पाए हैं।