
टी-20 विश्व कप: भारतीय क्रिकेट टीम के एडिलेड ओवल में कैसे हैं आंकड़े?
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के नॉकआउट मुकाबले बुधवार से शुरू हो चुके हैं।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (10 नवंबर) को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
टी-20 विश्व कप का पहला संस्करण (2007) अपने नाम करने वाले भारतीय टीम का इस मैदान पर प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
आइये आपको बताते हैं इस मैदान पर भारत के प्रदर्शन और आंकड़ों के बारे में।
इतिहास
एडिलेड ओवल में एक साथ 53,500 दर्शक देख सकते हैं मैच
एडिलेड ओवल की गिनती ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने स्टेडियमों में होती है। इसका निर्माण 1871 में हुआ था।
इस स्टेडियम का मालिकाना हक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया सरकार के पास है।
इस मैदान पर कई ऐतिहासिक इवेंट आयोजित किए जा चुके हैं।
क्षेत्रफल के हिसाब से इसकी गिनती बड़े स्टेडियमों में होती है। प्लेइंग एरिया की लंबाई 190.2 मीटर और चौड़ाई 126.2 मीटर है।
इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 53,500 की है।
टीम रिकॉर्ड
यहां भारत ने जीते हैं सभी मैच, कोहली की यादगार पारी से जीता था पहला मुकाबला
एडिलेड ओवल में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दोनों में ही शानदार जीत दर्ज की है।
भारत (188/3) ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया (151) के खिलाफ मैच खेले गए मैच में 37 रनों से जीत दर्ज की थी।
विराट कोहली ने मैच में 90* रनों (55 गेंद) तूफानी पारी खेली थी।
यहां दूसरा मैच भारत ने इस विश्व कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेला, जिसमें उसे 5 रनों से जीत मिली थी।
आंकड़े
एडिलेड ओवल के आंकड़े
एडिलेड ओवल में अब तक 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं।
यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सात मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि दूसरी पारी में खेलने वाली टीम चार मैच ही जीत सकी है।
इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर (233/2) का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाम है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2019 में बनाया था।
न्यूनतम स्कोर जिम्बाब्वे (117) के नाम दर्ज है, जो उसने नीदरलैंड के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में बनाया था।
प्रदर्शन
एडिलेड ओवल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आंकड़े (टी-20 अंतरराष्ट्रीय)
एडिलेड ओवल में सर्वाधिक रन आरोन फिंच (190) ने बनाए हैं।
भारतीयों खिलाड़ियों में कोहली चार मैचों में यहां 172 रन बना चुके हैं।
यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी डेविड वार्नर (100*) के नाम दर्ज है। भारतीयों में यहां भी कोहली (90*) ही आगे हैं।
इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा (8) ने लिए हैं।
भारतीय खिलाड़ियों में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने यहां दो मैचों में चार विकेट अपने झोली में डाले हैं।
हेड-टू-हेड
भारत बनाम इंग्लैंड मैचों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच 22 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने 10 बार बाजी मारी।
दोनों के बीच पिछले पांच मैचों में से भारत ने चार मैच जीते हैं, वहीं इंग्लैंड केवल एक मैच जीत पाया है।
भारत और इंग्लैंड ने आखिरी बार 2012 में टी-20 विश्व कप में एक मैच खेला था, तब इंग्लैंड 80 रनों पर ही ढेर हो गया था।