Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे: बाराबती क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 
भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे: बाराबती क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

Feb 08, 2025
03:21 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया पहला वनडे रोहित शर्मा की टीम ने 4 विकेट से जीत लिया था। अब 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में 9 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को देखते हुए सीरीज के सभी मुकाबले दोनों टीमों के लिए काफी अहम हैं। इस बीच मैदान की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और प्रमुख आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

आंकड़े

दोनों टीमों का बाराबती स्टेडियम में कैसा रहा है प्रदर्शन?

भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला वनडे साल 1982 में खेला था। आखिरी बार वह यहां 2019 में खेलते हुए नजर आए थे। अब तक इस टीम ने 17 वनडे खेले हैं। इस दौरान टीम को 13 मुकाबलों में जीत मिली है। 4 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने इस मैदान पर 6 वनडे मैच खेले हैं। 3 मैच में उसे जीत और इतने ही मुकाबलों में उसने हार का सामना किया है।

पिच

कैसा है पिच का मिजाज?

बाराबती क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां नई गेंदों के साथ तेज गेंदबाजों को खेलना भी उतना आसान नहीं होता। रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को अपनी नजरें जमानी होगी। यहां अब तक 27 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 11 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 16 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर 229 और दूसरी पारी का 201 रन है।

जानकारी

कैसा रहेगा मैच वाले दिन कटक का मौसम? 

दूसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना है, जो रात तक खेला जाएगा। एक्यूवेदर के मुताबिक, 9 फरवरी को बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। इस दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।

प्रदर्शन

बाराबती स्टेडियम में इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन

बाराबती के मैदान पर सर्वाधिक वनडे रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने यहां पर 10 पारियों में 58.62 की औसत से 469 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। सक्रिय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने यहां 3 वनडे पारियों में 71.50 की औसत से 143 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा ने 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के सक्रिय खिलाड़ियों में कोई भी इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।

रिकॉर्ड्स

स्टेडियम के अन्य आंकड़े 

वनडे क्रिकेट के इतिहास में बाराबती स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर (381/6) भारतीय टीम ने बनाया है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2017 में ये स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 366/8 का स्कोर बना दिया था। इसी मुकाबले में युवराज सिंह ने 150 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। भारतीय टीम का इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 178 रन रहा है। इंग्लैंड टीम का इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 250/7 का रहा है।