भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट: रविंद्र जडेजा ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
उनकी गेंदबाजी कारण ही इंग्लैंड के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और टीम बड़ा स्कोर बनाने में भी असफल रही।
उनकी क्विकर और लहराती गेंदों ने बल्लेबाजों को खासा परेशान किया।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही जडेजा की गेंदबाजी?
जडेजा ने 58 रन के कुल स्कोर पर ऑली पोप (1) को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया और मैच में अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने जो रूट (29) और टॉम हार्टले (23) के भी विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बड़े झटके दिए।
उन्होंने 18 ओवर में 4.80 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 88 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर मेडन भी फेंके।
करियर
कैसा रहा है जडेजा का टेस्ट करियर?
जडेजा ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 69 टेस्ट की 99 पारियों में 24.08 की औसत से 278 विकेट झटक चुके हैं।
वह 12 बार 5 विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 विकेट का रहा है।
उन्होंने 99 पारियों में 35.95 की औसत से 2,804 रन भी बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 19 अर्धशतक शामिल है।