LOADING...
इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर 
जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं (तस्वीर: एक्स/@Adityakrsaha)

इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर 

Jun 18, 2025
02:02 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है। दूसरी तरफ पहली बार शुभमन गिल भारत का नेतृत्व करते दिखेंगे। इस पहले टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों बीच आपस में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऐसे में आइए संभावित भिड़ंत के बारे में जानते हैं।

#1

जो रूट बनाम जसप्रीत बुमराह 

इंग्लैंड में सभी की निगाहें जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर होगी। वह इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। दोनों के बीच अब तक 32 पारियों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान बुमराह ने रूट को 13 बार आउट किया है। रूट 25.61 की औसत से 333 रन ही बना पाए हैं। रूट ने बुमराह के खिलाफ 42 चौके लगाए हैं। हालांकि, वह छक्का लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।

#2

ऋषभ पंत बनाम शोएब बशीर 

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बनाते हैं। ऐसे में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर और उनके बीच एक जोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है। दोनों पहली बार टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने होंगे। पंत स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 51.25 की औसत से 54 पारियों में कुल 1,435 रन बना चुके हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 88.25 की रही है। वह 28 बार स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ पवेलियन भी लौटे हैं।

#3

बेन स्टोक्स बनाम रविंद्र जडेजा 

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और भारत के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के बीच हर बार कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। दोनों के बीच अब तक 19 पारियों में आमना सामना हुआ है। इस दौरान स्टोक्स सिर्फ 20.83 की औसत से 125 रन ही बना पाए हैं। जडेजा ने उन्हें 19 पारियों में 6 बार पवेलियन की राह दिखाई है। जडेजा के खिलाफ स्टोक्स की स्ट्राइक रेट सिर्फ 53.19 की रही है।

#4

केएल राहुल बनाम क्रिस वोक्स 

भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल से इस सीरीज में भारतीय टीम को बहुत उम्मीदें होंगी। वहीं, इंग्लैंड की गेंदबाजी कहीं ना कहीं क्रिस वोक्स के इर्द-गिर्द घूमेगी। ऐसे में वोक्स की स्विंग होती गेंद राहुल को परेशान कर सकती है। दोनों के बीच अब तक 4 पारियों में आमना सामना हुआ है। इस दौरान राहुल 34 की औसत से सिर्फ 34 रन बना पाए हैं। वोक्स ने उन्हें 1 बार पवेलियन की राह भी दिखाई है।