पहला टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की मजबूत बढ़त, दूसरे दिन ये बने रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय क्रिकेट टीम के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 421/7 का स्कोर बना लिया और 175 रन की बढ़त हासिल कर ली है। रविंद्र जडेजा (81*) और अक्षर पटेल (35*) क्रीज पर हैं। इंग्लैंड के गेंदबाज दूसरे दिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। ऐसे में आइए दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
जडेजा, राहुल और यशस्वी ने खेली अर्धशतकीय पारियां
भारत की पहली पारी में 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। केएल राहुल 86 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 80 रन निकले और जडेजा 81 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं। राहुल के टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक रहा। यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्शतक लगाया। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 20वां अर्धशतक पूरा किया। राहुल और यशस्वी अपना शतक नहीं बना पाए। हालांकि, जडेजा के पास शतक पूरा करने का अभी मौका है।
शुभमन गिल की खराब फॉर्म जारी
शुभमन गिल पहले टेस्ट की पहली पारी में 66 गेंद में सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने पिछले साल अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 128 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट में 50 रन का आंकड़ा एक बार भी नहीं छू पाए हैं। उन्होंने 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, और 23 के स्कोर बनाए हैं। इस दौरान गिल की औसत सिर्फ 19.22 की रही है।
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के गेंदबाज भारत की पहली पारी में काफी संघर्ष करते हुए नजर आए। वह 1-1 विकेट के लिए मैच में तरसते रहे। जो रूट और हार्टले को मैच में 2-2 विकेट मिले। हार्टले ने इन 2 विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन खर्च कर दिए। जैक लीच और रेहान अहमद के खाते में 1-1 विकेट आया। रविचंद्रन अश्विन रनआउट हो गए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की कोई भी रणनीति भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान नहीं कर पाई।
केएल राहुल ने भारत में पूरे किए 1,000 रन
राहुल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान भारतीय सरमजीं पर टेस्ट क्रिकेट में 1,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने यहां अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 26 पारियों में 42.04 की औसत से 1,009 रन बनाए हैं। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। वह 3 बार नाबाद भी रहे हैं। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच साल 2016 में खेला था।