
भारत बनाम बांग्लादेश: यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भी जड़ा अर्धशतक, सहवाग के बराबरी पहुंचे
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट के 5वें दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (51) जड़ा।
यह उनके टेस्ट करियर का 7वां और इस टेस्ट में लगातार दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 43 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम ने मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।
उपलब्धि
यशस्वी ने हासिल की सहवाग की बराबरी
यशस्वी 45 गेंदों में 113.33 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाकर आउट हुए। इसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था।
उन्होंने पहली पारी में 51 गेंदों में 141.8 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
इसके साथ उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। वह टेस्ट की दोनों पारियों में 100+ स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा किया था।
करियर
कैसा रहा है यशस्वी का टेस्ट क्रिकेट करियर?
यशस्वी ने अपने युवा टेस्ट करियर में सभी को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 11 टेस्ट की 20 पारियों में 64.05 की औसत और 71.67 की स्ट्राइक रेट से 1,217 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक के अलावा 7 अर्धशतक भी जड़े हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 214* रन का रहा है, जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था।
परिणाम
भारत ने ऐसे दर्ज की जीत
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 233 रन पर ढेर हो गई थी। मेहमान टीम से मोमिनुल हक ने नाबाद शतक (107*) लगाया। भारत से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी यशस्वी (72), केएल राहुल (68) और विराट कोहली (47) की पारियों से 285/9 के स्कोर पर घोषित कर दी।
दूसरी पारी में बांग्लादेशी टीम 146 पर ढेर हुई और भारत ने आसानी से 95 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।