भारत बनाम बांग्लादेश: तिलक वर्मा ने किया वनडे डेब्यू, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से तिलक वर्मा ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी। तिलक भारत की ओर से वनडे डेब्यू करने वाले 252 वे खिलाड़ी हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 का छठा मैच भारतीय टीम के लिए किसी अभ्यास मैच से कम नहीं है। ऐसे में टीम ने प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव किए हैं।
प्रदर्शन
हाल ही में किया था टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
तिलक ने 3 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
वह 7 टी-20 मुकाबलों में 174 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी जड़ा।
घरेलू क्रिकेट में तिलक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 प्रथम श्रेणी मुकाबलों की 15 पारियों में 523 रन बनाए हैं।
इस दौरान तिलक की औसत 37.35 की और स्ट्राइक रेट 55.05 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगया।
प्रदर्शन
लिस्ट-A में तिलक ने लगाए हैं 5 शतक
25 लिस्ट-A मैच में तिलक के नाम अब तक 1,236 रन हैं। इस दौरान उनकी औसत 56.18 की और स्ट्राइक रेट 101.64 की रही है। लिस्ट-A क्रिकेट करियर में अब अब तक 5 अर्धशतक और इतने ही शतक लगा चुके हैं।
54 टी-20 मैचों में तिलक ने 37.02 की औसत और 142.01 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1,592 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में उनके बल्ले से 11 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 84 रन है।