भारत बनाम बांग्लादेश: टी-20 सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मेजबान टीम अपनी चुनौती पेश करेगी, जबकि नजमुल हुसैन शांतो के नेतृत्व में बांग्लादेशी टीम खेलते हुए नजर आएगी। यह सिर्फ दूसरा मौका होगा जब दोनों टीमें किसी टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ जीता इकलौता टी-20
दोनों देश 13 टी-20 में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से 12 मैच भारत ने जीते हैं और सिर्फ 1 मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की। दोनों देश 2019 में किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में आपस में भिड़े थे, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था। वो सीरीज भारत में ही खेली गई थी। भारतीय टीम ने पिछले 5 टी-20 मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की हुई है।
भारत से इन खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका
भारतीय टीम में मयंक यादव और नीतीश रेड्डी को पहली बार मौका मिला है। मयंक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 4 मुकाबले खेले थे और 12.14 की उम्दा औसत के साथ 7 विकेट लेने में सफल रहे थे। इसके बाद वह चोटिल हो गए और कोई मुकाबला नहीं खेल पाए। रेड्डी ने IPL 2024 में 13 मुकाबले खेले थे और 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाने में सफल रहे थे। उन्होंने 3 विकेट भी लिए थे।
भारतीय टीम में कई प्रमुख खिलाड़ियों को दिया गया है आराम
ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल को इस सीरीज से आराम दिया गया है। युजवेंद्र चहल और रुतुराज गायकवाड़ को फिर निराशा हाथ लगी है और उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संंजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।
ऐसी है बांग्लादेश की टीम
इस टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को लेकर के संतुलित टीम चुनी है। बांग्लादेश की टीम में रकीबुल हसन और शेख मेहदी हसन को मौका मिला है। बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, शेख मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और रकीबुल हसन।
कब और कहां होंगे मुकाबले?
सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 9 अक्टूबर और तीसरा टी-20 मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में और आखिरी मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। इस टी-20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स-18 पर किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी।