भारत बनाम बांग्लादेश: शुभमन गिल ने लगाया विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक लगाया। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 55 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 53 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 96.36 की रही। मेहदी हसन ने उन्हें महमूदुल्लाह के हाथों कैच आउट कराया। यह गिल के वनडे करियर का 10वां अर्धशतक है। उन्होंने इस प्रारूप में 6 शतक भी लगाए हैं।
अर्धशतक से चूके रोहित शर्मा
मुकाबले की बात करें तो 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और गिल ने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। 88 के स्कोर पर रोहित कैच आउट हुए। उन्होंने 40 गेंदों पर 120 की स्ट्राइक रेट से 48 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 छक्कों के अलावा 7 चौके भी लगाए। हसन महमूद ने उन्हें तौहीद हृदयोय के हाथों कैच आउट कराया।
शानदार फॉर्म में हैं गिल
गिल इस साल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 2023 में खेले 22 मुकाबलों में 68.36 की औसत से 1299 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक लगाए। 31 जनवरी, 2019 को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत करने वाले गिल ने अब तक 37 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 37 पारियों में उन्होंने 64.06 की औसत और 102.90 की स्ट्राइक रेट से 1,986 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 208 रन है।