भारत बनाम बांग्लादेश: ग्रीन पार्क स्टेडियम का एक स्टैंड असुरक्षित माना गया, सीमित दर्शक आएंगे नजर
भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 27 सितंबर से सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेलना है। यह मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होना है। इस बीच उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) ने स्टेडियम के एक स्टैंड को खतरनाक माना है और एहतियातन उसमें कम दर्शक नजर आएंगे। अधिकारियों के अनुसार, अगर स्टेडियम के उस खास हिस्से में भीड़ जमा होती है, तो उसके गिरने का खतरा हो सकता है।
बालकनी-C स्टैंड की सिर्फ 1,700 टिकटें रहेंगी उपलब्ध
दर्शकों की सुरक्षा के मद्देनजर UPCA ने उस स्टैंड के लिए सीमित टिकट बेचने का फैसला किया है। UPCA के सीईओ अंकित चटर्जी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "PWD ने कुछ मुद्दे उठाए हैं और हम बालकनी-C की सभी टिकटें नहीं बेचने की बात पर सहमत हुए हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हमें स्टैंड के लिए केवल 1,700 टिकट बेचने के लिए कहा गया है, जबकि उसकी दर्शक क्षमता 4,800 है। मरम्मत का काम अगले कुछ दिनों तक चलता रहेगा।"
भारत ने ग्रीन पार्क में जीते हैं 7 टेस्ट
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है, जो साल 1945 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी, 1952 में भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट प्रारूप में खेला गया था। भारतीय टीम ने यहां 23 में से 7 टेस्ट जीते हैं और 3 में हार झेली है। 13 मुकाबले इस मैदान पर ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश इस मैदान पर पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलेगा।