Page Loader
भारत बनाम बांग्लादेश: नितीश रेड्डी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बनाया यह दिलचस्प रिकॉर्ड
नितीश रेड्डी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बनाया यह दिलचस्प रिकॉर्ड (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम बांग्लादेश: नितीश रेड्डी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बनाया यह दिलचस्प रिकॉर्ड

Oct 10, 2024
10:51 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 86 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नितीश रेड्डी ने जोरदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस बीच उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक दिलचस्प रिकॉर्ड बनाया है। आइए उनके प्रदर्शन और रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

शानदार रहा रेड्डी का प्रदर्शन

अपना सिर्फ दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए रेड्डी ने 34 गेंदों पर 74 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपने पहले अर्धशतक में 4 चौके और 7 छक्के भी लगाए। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपने 4 ओवर में 23 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। दाएं हाथ से मध्यम गति से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अनुभवी महमुदुल्लाह और निचले क्रम के तंजीम हसन साकिब के विकेट चटकाए।

रिकॉर्ड

रेड्डी ने बनाया ये दिलचस्प रिकॉर्ड 

बांग्लादेश के खिलाफ रेड्डी के प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 70 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ-साथ रेड्डी 21 साल और 136 दिन के उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बने हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ रोहित शर्मा (20 साल और 143) हैं।

लेखा-जोखा 

भारत ने इस तरह से जीता मुकाबला 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एक समय भारत ने 41 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से रेड्डी (74) और रिंकू सिंह (53) ने पारी संभाली। अंत में हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 32 रन बनाए और भारत ने 221/9 का स्कोर बनाया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश ने महमुदुल्लाह (41) के संघर्ष के बावजूद 135/9 का स्कोर बनाया।