भारत बनाम बांग्लादेश: मुस्तफिजुर रहमान ने चटकाए 3 विकेट, वनडे में 150 विकेट भी पूरे किए
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के छठे मुकाबले में शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 रन से मात दी। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 8 ओवर में 6.20 की इकॉनमी से 50 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके वनडे में 150 विकेट पूरे हो गए हैं। उन्होंने 91 वनडे की 90 पारियों में 24.55 की औसत और 5.09 की इकॉनमी से 151 विकेट अपने नाम किए हैं। 6/43 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
तंजीम को मिले 2 विकेट
रहमान के अलावा वनडे डेब्यू करने वाले तंजीम हसन साकिब और महेदी हसन ने 2-2 विकेट झटके। कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज की झोली में 1-1 विकेट आया। रहमान ने रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर का विकेट चटकाया। जडेजा ने 12 गेंदों पर 7 रन, अक्षर ने 34 गेंदों पर 42 रन और ठाकुर ने 13 गेंदों पर 11 रन बनाए। भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 121 रन की पारी खेली।
एशिया कप में प्रदर्शन
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टूर्नामेंट के दूसरे मैच में रहमान ने 3 ओवर में 12 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही थे। सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ और दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ भी उन्हें आखिरी 11 में जगह नहीं मिली थी। रहमान बांग्लादेश की ओर से वनडे में 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं।