रविंद्र जडेजा से लेकर रोहित तक, भारत-बांग्लादेश मैच में ये रिकॉर्ड बना सकते हैं भारतीय खिलाड़ी
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से होगा।
टूर्नामेंट के लिहाज से इस मैच का कुछ खास महत्व नहीं है। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और बांग्लादेश फाइनल की रेस से बाहर हो गई।
लेकिन, इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बन सकते हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से लेकर रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है।
रिकॉर्ड
रविंद्र जडेजा 200 विकेट से 1 कदम दूर
बांग्लादेश के खिलाफ 1 विकेट लेते ही रविंद्र जडेजा के वनडे में 200 विकेट पूरे हो जाएंगे। वह भारत की ओर से वनडे में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज होंगे।
वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले (334) हैं। सूची में दूसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ (315), तीसरे पर अजीत अगरकर (288), चौथे पर जहीर खान (269), 5वें पर हरभजन सिंह (265) और छठे पर कपिल देव (253) हैं।
रिकॉर्ड
एशिया कप में 1,000 रन पूरे कर सकते रोहित
रोहित अभी एशिया कप के वनडे प्रारूप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 26 मैच में 939 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 61 रन बनाते ही उनके 1,000 रन पूरे हो जाएंगे।
रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 545 छक्के लगाए हैं। वह 550 का आंकड़ा छूने से 5 हिट दूर हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553) ने लगाए हैं। रोहित इस सूची में दूसरे नंबर पर है।
रिकॉर्ड
सिराज को करने होंगे 3 शिकार
रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 199 कैच लपके हैं। वह 200 कैच पूरे करने से 1 कदम दूर हैं।
मोहम्मद सिराज को वनडे में 50 विकेट पूरे करने के लिए 3 शिकार की जरूरत है। वह बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
केएल राहुल ने वनडे में 48 छक्के लगाए हैं। वह छक्कों का अर्धशतक लगाने से सिर्फ 2 कदम दूर हैं।
अक्षर पटेल को सभी प्रारूपों में 150 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट चाहिए।