भारत बनाम बांग्लादेश: भारतीय टीम ने बनाया एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक रन रेट का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन अपनी पहली पारी धमाकेदार बल्लेबाजी करने के बाद 285/9 के स्कोर पर घोषित कर दी। इसके साथ भारत को पहली पारी में 52 रन की बढ़त मिली। भारत ने श्रीलंका की पहली पार 233 पर समेटने के बाद महज 34.4 ओवर में ही 285 रन बना दिए। ऐसे में भारत के नाम एक टेस्ट पारी में 200+ रन में सबसे अधिक रन रेट का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
भारत ने 8.22 की रन रेट से की बल्लेबाजी
भारत ने अपनी पहली पारी में 8.22 की रन रेट से बल्लेबाजी करते हुए 285 का स्कोर बनाया है। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 200 से अधिक रन की एक पारी में सबसे अधिक रन रेट है। यही कारण है कि भारत बढ़त हासिल करने में सफल रहा। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (7.53 बनाम पाकिस्तान, 2017) दूसरे, इंग्लैंड क्रिकेट टीम (7.36 बनाम पाकिस्तान, 2022) तीसरे और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (6.80 बनाम जिम्बाब्वे, 2005) चौथे पायदान पर हैं।
भारतीय टीम ने सबसे तेज 50, 100 और 200 रन का भी रिकॉर्ड बनाया
भारत के नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 50, 100 और 200 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने 18 गेंदों में ही 51 रन जोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद जायसवाल और शुभमन गिल की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत 10.1 ओवर में स्कोर 100 रन पहुंचा गया। भारतीय टीम ने 24.2 ओवर में ही अपने 200 रन का स्कोर पार कर लिया था। यह भी एक रिकॉर्ड ही है।