भारत बनाम बांग्लादेश: भारतीय खिलाड़ियों ने पहले टी-20 से पहले बहाया पसीना, फील्डिंग पर रहा फोकस
भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अब 6 अक्टूबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इसके लिए दोनों टीमें ग्लालियर पहुंच चुकी है। मैच से पहले भारतीय टीम ने गुरुवार रात को मैदान पर जमकर पसीना बहाया और फील्डिंग पर विशेष ध्यान दिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने थ्रो, कैचिंग और मैदानी फील्डिंग का अभ्यास किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका वीडियो भी जारी किया है।
यहां देखें भारतीय खिलाड़ियों की फिल्ड़ीग का वीडियो
कब और कहां होंगे मुकाबले?
सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 9 अक्टूबर और तीसरा टी-20 मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में और आखिरी मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। इस टी-20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स-18 पर किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी।