टी-20 विश्व कप 2024: भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 47वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। यह सुपर-8 में दोनों टीमों का का दूसरा मुकाबला है।
भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को मात दी थी।
बांग्लादेश को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उनके लिए यह लगभग करो या मरो का मुकाबला होगा।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं। 12 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और बांग्लादेश सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल कर पाया है।
टी-20 विश्व कप की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है।
ऐसे में रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है भारतीय क्रिकेट टीम
अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी।
हालांकि, टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित और विराट कोहली की फॉर्म अभी भी चिंता का विषय है।
ऐसे में यशस्वी जायसवाल को खेलने का मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा/कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 28 रन से हार मिली थी। मैच में बांग्लादेश की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी। ऐसे में उसे बेहतर करना होगा।
गेंदबाजी में टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा था। लिटन दास और तौहीद ह्रदय से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
तौहीद ने पिछले 10 मैच में 124.19 की स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए हैं। तंजीद के बल्ले से पिछले 9 मैच में 123.16 की स्ट्राइक रेट से 178 रन निकले हैं।
सूर्यकुमार ने पिछले 7 मैच में 145.21 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से पिछले 7 मैच में 197 रन निकले हैं।
रहमान ने पिछले 10 मैच में 20 विकेट झटके हैं। अर्शदीप के नाम पिछले 9 मैच में 16 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, शाकिब अल हसन, अक्षर पटेल (उपकप्तान) और हार्दिक पांड्या (कप्तान)।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान और अर्शदीप सिंह।
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 22 जून को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।