Page Loader
भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टेस्ट: बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा दिन
भारत और बांग्लादेश के बीच बारिश की भेंट चढ़ा दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन

भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टेस्ट: बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा दिन

Sep 28, 2024
03:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित हो जा रहा है। भारी बारिश के कारण जहां पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल हो पाया था, वहीं दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं खेली जा सकी। दोपहर में अम्पायरों ने दूसरे दिन का खेल रद्द करने की घोषणा कर दी। अब केवल 3 दिन का खेल बचा है।

हालात

समय से पहले होटल लौट गए खिलाड़ी

सुबह दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान तो पहुंचे थे, लेकिन बारिश के कारण पूरा मैदान कवर्स से ढंका नजर आया। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे खिलाड़ी वापस होटल लौट गए। बीच में कुछ देर के लिए बारिश रुकी भी थी, लेकिन मैदान में पानी भरा होने से खेल नहीं हो सका। इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे बारिश शुरू होने के बाद अम्पायरों ने मैच रैफरी के साथ चर्चा करने के बाद खेल रद्द करने की घोषणा कर दी।

मैच

पहले दिन हुआ था केवल 35 ओवर का खेल

मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को शुरुआती झटका लग गया था, लेकिन उसके बाद बारिश की आंख मिचौली चलती रही। ऐसे में दोपहर 3 बजे बाद अम्पायरों ने खेल खत्म करने की घोषणा कर दी। उस समय तक बांग्लादेश ने 107/3 का स्कोर बना लिया था। मामिनुल हक (40*) मुश्फिकुर रहीम (6*) क्रीज पर मौजूद हैं।