दूसरे टी-20 में भारत ने बांग्लादेश को हराया, सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की टीम ने 86 रन से जीत दर्ज की है। इसी के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 221/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में बांग्लादेश 135/9 रन ही बना पाई। रनों के मामले में बांग्लादेश के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है।
मैच का लेखा-जोखा
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एक समय टीम के 3 बल्लेबाज 41 रन पर पवेलियन में थे। यहां से नीतीश रेड्डी (74) और रिंकू सिंह (53) ने पारी संभाली। हार्दिक पांड्या के बल्ले से सिर्फ 19 गेंदों में 32 रन निकले। 221/9 भारत का बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश के लिए सिर्फ महमुदुल्लाह (41) ने संघर्ष किया।
नीतीश रेड्डी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जड़ा पहला अर्धशतक
नीतीश ने 34 गेंदों का सामना किया और 74 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 217.65 की रही। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला अर्धशतक रहा। रिंकू के साथ इस खिलाड़ी ने 49 गेंदों में 108 रन की साझेदारी निभाई। नीतीश ने अब तक 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं और इसकी 2 पारियों में 90 रन बना लिए हैं। मैच में इस खिलाड़ी ने 23 रन देकर 2 विकेट भी लिए।
रिंकू ने जड़ा बांग्लादेश के खिलाफ पहला अर्धशतक
रिंकू ने 29 गेंदों का सामना किया और 53 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 182.76 की रही। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा और बांग्लादेश के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिंकू ने अब तक 25 मुकाबले खेले हैं और इसकी 18 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 58.87 की औसत से उन्होंने 471 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 175.09 की रही है।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
नीतीश और रिंकू ने चौथे विकेट के लिए टी-20 में भारत की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई है। पहले स्थान पर रुतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा हैं। दोनों ने 141* रन जोड़े थे। श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार ने साल 2022 में चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी निभाई थी। नीतीश अर्धशतक जड़ने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे युवा (21 साल और 136 दिन) भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने ऋषभ पंत की बराबरी की है।
ये भी बने रिकॉर्ड
भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और नीतीश ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग को 1-1 सफलता मिली। सूर्यकुमार ने मैच में 7 गेंदबाजों का प्रयोग किया और सभी के खाते में विकेट आए। ऐसा भारत के लिए टी-20 में पहली बार हुआ है। भारत ने अपने घर में यह लगातार 16वीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज अपने नाम की है।