WTC फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड, जानिए उनके आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ बुधवार को शानदार शतक जमा दिया। यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा और इसे उन्होंने 106 गेंद में पूरा किया। इसके साथ ही वह WTC फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। हेड ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। आइए हेड की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही हेड की पारी और साझेदारी
हेड ने टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए कोई विकेट भी नहीं गिरने दिया और तेजी से रन भी बनाए। उन्होंने पारी में 93.59 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 156 गेंदों में 146 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने पारी में 22 चौके और 1 छक्का जमाया। हेड ने चौथे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (95*) के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाते हुए कमाल की बल्लेबाजी की।
ऐसा रहा है हेड का टेस्ट करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दुबई में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। 37 पारियों में उन्होंने 48.21 की औसत और 63.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,507 रन बनाए हैं। वह 6 बार नाबाद भी रहे हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 175 रन का है और 6 शतक के अलावा वह 13 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
भारत के खिलाफ कैसा रहा है हेड का प्रदर्शन?
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हेड का भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक केवल 10 मैचों में 45.33 की औसत और 56.19 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए हैं। 17 पारियों में उन्होंने भारत के लिए 2 बार नाबाद रहते हुए 1 शतक और तीन अर्धशतक जमाए हैं। भारत के खिलाफ उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी इसी मैच में आई है।
शुरुआती झटकों से उबरी ऑस्ट्रेलिया
पहले दिन के खेल में हेड और स्मिथ की जोड़ी के मैदान पर जमने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम (327/3) मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। उस्मान ख्वाजा (0) और मार्नस लाबुशेन (26) भले ही जल्दी आउट हो गए लेकिन इससे टीम को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ। शीर्ष क्रम में अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शानदार पारी खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी की थी। वह 60 गेंदों में 43 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने।
WTC फाइनल में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने हेड
हेड WTC फाइनल में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पूर्व WTC फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (54) के नाम दर्ज था।