भारत की पहली पारी में एश्ले गार्डनर ने चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ इकलौते टेस्ट की पहली पारी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 406 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। कंगारू टीम की ओर से एश्ले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 41 ओवर में 2.40 की इकॉनमी से 100 रन खर्च किए। गार्डनर ने भारतीय बल्लेबाज स्नेहा राणा (9), जेमिमा रोड्रिग्स (73), कप्तान हरमनप्रीत कौर (0) और विकेटकीपर यास्तिका भाटिया (1) को अपना शिकार बनाया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गार्डनर का प्रदर्शन
गार्डनर ने जुलाई, 2019 में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 5 टेस्ट की 8 पारियों में 20 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 21.80 की और इकॉनमी 2.75 की रही है। 12/165 एक टेस्ट मैच में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। इसके अलावा गार्डनर ने 60 वनडे में 74 विकेट और 79 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 59 विकेट चटकाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 219 रन
गार्डनर के अलावा किम गार्थ और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट चटकाए। जेस जोनासेन को 1 सफलता मिली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने ताहलिया मैकग्राथ के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 219 रन बनाए। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने 4 और स्नेहा राणा ने 3 विकेट लिए। जवाब में भारत ने जेमिमा, दीप्ति शर्मा (78), रिचा घोष (52) और स्मृति मंधाना (74) के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 406 रन बनाए।